ETV Bharat / state

करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, एक जख्मी - रामपुर गोड़वा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मकान निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बहराइच
बहराइच
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:11 PM IST

बहराइच: जिले में सोमवार को एक मकान की छत की ढलाई के लिए छत पर जाल बांधते समय करंट की चपेट में आकर दो श्रमिकों की मौत हो गई. एक मजदूर बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पाकर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी और उप जिलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः तरबूज से भरा डीसीएम पलटा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोड़वा में नितेश कुमार के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है. मकान की छत डालने के लिए कुछ मजदूर लगाए गए थे. सोमवार को मजदूर छत का जाल बांधते समय लोहे की सरिया सीधा कर रहे थे. इसी दौरान मकान के पास से गुजर रहे हाइटेंशन लाइन से सरिया छू गया. इससे थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत मोगरिहा के बढ़ैया गांव के रहने वाले 36 वर्षीय परशुराम, 35 वर्षीय लाडली प्रसाद और पांचू खां गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही परशुराम व लाडली प्रसाद की मौत हो गई. पांचू खां का इलाज चल रहा है. रामगांव थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ग्राम बढ़ैया निवासी नितेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी गहराई से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच: जिले में सोमवार को एक मकान की छत की ढलाई के लिए छत पर जाल बांधते समय करंट की चपेट में आकर दो श्रमिकों की मौत हो गई. एक मजदूर बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पाकर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी और उप जिलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः तरबूज से भरा डीसीएम पलटा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

ये है पूरा घटनाक्रम
जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोड़वा में नितेश कुमार के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है. मकान की छत डालने के लिए कुछ मजदूर लगाए गए थे. सोमवार को मजदूर छत का जाल बांधते समय लोहे की सरिया सीधा कर रहे थे. इसी दौरान मकान के पास से गुजर रहे हाइटेंशन लाइन से सरिया छू गया. इससे थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत मोगरिहा के बढ़ैया गांव के रहने वाले 36 वर्षीय परशुराम, 35 वर्षीय लाडली प्रसाद और पांचू खां गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही परशुराम व लाडली प्रसाद की मौत हो गई. पांचू खां का इलाज चल रहा है. रामगांव थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ग्राम बढ़ैया निवासी नितेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी गहराई से जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.