ETV Bharat / state

दो लड़कियों ने लगाई घाघरा नदी में छलांग, एक की मौत - घाघराघाट पुल

बहराइच की घाघरा नदी में अलग-अलग जगह दो लड़कियों ने छलांग लगा दी. जिसमें से एक की मौत हो गई वहीं दूसकी तलाश गोताखोरो द्वारा की जा रही है. मृतक छात्रा बाराबंकी की रहने वाली है.

etv bharat
दो लड़कियों ने लगाई घाघरा नदी में छलांग
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:39 PM IST

बहराइच: जनपद में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो लड़कियों ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं बाराबंकी निवासी छात्रा की तलाश में गोताखोर नदी में बोट से चक्कर लगा रहे हैं.

etv bharat
लड़कियों की तलाश करते गोताखोर

देहात कोतवाल सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नगर निवासी 17 वर्षीय मोना ने अपनी मां से बाजार जाने के लिए पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर मां ने उसे फटकार लगा दी. इससे नाराज किशोरी घर से निकलकर लखनऊ रोड स्थित गोलवाघाट पुल पर पहुंची और वहा कुछ देर तक वह पुल पर रेलिंग के पास खड़ी रही. कोई कुछ समझ पाता तब तक नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को नदी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:सिक्का डालने के बहाने यमुना में कूदी युवती, सीमा विवाद में उलझी यूपी व हरियाणा पुलिस

दूसरी ओर जरवलरोड इलाके के घाघराघाट पुल से बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना के ग्राम बेहटा निवासी रमिता सुबह सात बजे घर से पढ़ने की बात कहकर साइकिल से निकली थीं. इसी दौरान वह घाघराघाट पुल पर पहुंची और साइकिल खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा लेकिन घंटाें मशक्कत के बाद भी छात्रा का पता नहीं चल पाया है. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि छात्रा की तलाश में गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. छात्रा के बैग से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. मेरी जीने की इच्छा नहीं है और जिसे भी यह मिले वह नीचे लिखे नंबरों पर जानकारी दे दे.


यह भी पढ़ें:मोबाइल खो जाने की डांट से आहत छात्रा ने बेतवा नदी में लगाई छलांग

बहराइच: जनपद में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर दो लड़कियों ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं बाराबंकी निवासी छात्रा की तलाश में गोताखोर नदी में बोट से चक्कर लगा रहे हैं.

etv bharat
लड़कियों की तलाश करते गोताखोर

देहात कोतवाल सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नगर निवासी 17 वर्षीय मोना ने अपनी मां से बाजार जाने के लिए पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर मां ने उसे फटकार लगा दी. इससे नाराज किशोरी घर से निकलकर लखनऊ रोड स्थित गोलवाघाट पुल पर पहुंची और वहा कुछ देर तक वह पुल पर रेलिंग के पास खड़ी रही. कोई कुछ समझ पाता तब तक नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को नदी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:सिक्का डालने के बहाने यमुना में कूदी युवती, सीमा विवाद में उलझी यूपी व हरियाणा पुलिस

दूसरी ओर जरवलरोड इलाके के घाघराघाट पुल से बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना के ग्राम बेहटा निवासी रमिता सुबह सात बजे घर से पढ़ने की बात कहकर साइकिल से निकली थीं. इसी दौरान वह घाघराघाट पुल पर पहुंची और साइकिल खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा लेकिन घंटाें मशक्कत के बाद भी छात्रा का पता नहीं चल पाया है. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि छात्रा की तलाश में गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. छात्रा के बैग से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. मेरी जीने की इच्छा नहीं है और जिसे भी यह मिले वह नीचे लिखे नंबरों पर जानकारी दे दे.


यह भी पढ़ें:मोबाइल खो जाने की डांट से आहत छात्रा ने बेतवा नदी में लगाई छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.