बहराइचः जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में रायबरेली जिले के लोग भी शामिल हैं.
ऐसे हुआ हादसा
जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर कबुला निवासी हंसराम (55) रिसिया बाजार में व्यापारी के यहां से मजदूरी कर शनिवार देर शाम वापस घर जा रहे थे. शंकरपुर और कमलाजोत गांव के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी. हादसे में हंसराम की मौके पर ही मौत हो गई. चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. सुबह राहगीरों ने उन्हें देखकर जानकारी परिवारीजनों को दी. मृतक के बेटे सूर्यपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
दूसरा हादसा
वहीं, शिवपुर में कोतवाली नानपारा क्षेत्र के नई बस्ती बेतनिया निवासी मायाराम अपने किसी रिश्तेदार को लेने बाइक से नानपारा जा रहा थे. कोतवाली क्षेत्र के सोहबतिया और कोला के बीच तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे तांगा से टकरा गई. हादसे में मायाराम की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही कोतवाल हर्षवर्धन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को अंत्य परीक्षण के लिए भेजते हुए जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन
तीसरा हादसा
इस अलावा मानिकपुर गांव के पास स्थित नरवा पुल पार कर रहा मोरंग लदा ट्रक पुल के धंसने से नहर में पलट गया. ट्रक सवार चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. चालक महेश कुमार निवासी शिवगढ़ जनपद रायबरेली की मानें तो वह बांदा जिले से मोरंग लोड कर मानिकपुर स्थित राम सहारे की दुकान पर आ रहा था. पुल पार करते समय अचानक पुल टूट गया और मौरंग से लोड ट्रक पानी भरे नहर में पलट गया, जिससे मौरंग सहित ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक पर सवार चालक व तीन अन्य लोग चोटिल भी हो गए.