बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग में बाघों की बढ़ती संख्या से वन विभाग उत्साहित है और पर्यटक रोमांचित हैं. कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने जंगल भ्रमण के दौरान बाघ को नहर में पानी पीते हुए देखा, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया. फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास लखवानी ने बताया कि वह रोमांचित कर देने वाला दृश्य था.
कतरनिया वन्यजीव प्रभाग में बाघों की गणना के परिणाम उत्साहजनक आए थे. बाघों की गणना में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में 69 बाघ होने की पुष्टि हुई थी. रविवार को कतरनिया घाट फ्रेंड्स क्लब की टीम को एक बाघ नहर में पानी पीते दिखाई दिया, जिसे टीम के सदस्यों ने अपने कैमरे में कैद किया. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से सटे क्षेत्रों में यदि बाघ स्वच्छंद विचरण करते रहे तो यह रिहायशी इलाकों की ओर भी रुख कर सकते हैं. ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों का जीवन असुरक्षित हो सकता है.
वन विभाग का कहना है कि बाघ पानी पीने नहर तथा तालाब में तो जा सकता है, लेकिन वह रिहायशी इलाकों में जानबूझकर नहीं जाएगा. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि जंगल के किनारे तालाब इत्यादि के क्षेत्रों में समूह रूप में जाएं. शोर मचाते हुए चलें. सूरज ढलने के बाद जंगल के क्षेत्रों में जाने से बचें.
कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की चार सदस्यीय टीम रविवार की सुबह कतर्नियाघाट जंगल में वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम के लिए भ्रमण पर जा रही थी. सुबह करीब 6 बजे टीम ककरहा पुल पर पहुंची, तो वहां से थोड़ी दूरी पर नहर में एक बाघ पानी पीता दिखाई दिया था.