बहराइच : जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के गौरा धनौली में चोरो ने सेंध लगाकर हजारों की नकदी समेत घर के चार लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी परिवारजन को सुबह हुई. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना क्षेत्र के गौरा धनौली खुर्द निवासी हरजीत सिंह का परिवार खाने के बाद सोने चले गए. देर रात चोर घर के पीछे की दीवार काटकर घर में घुस गए. चोरों ने घर में रखी नकदी व इन्वर्टर बैटरी, एलसीडी, सोने का मंगल सूत्र, टप्स व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए. परिवार के लोग सुबह जगे तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है. थानाध्यक्ष चौथीराम ने बताया कि हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक रियाज अहमद को मौके की जांच के लिए भेजा गया है. कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा.