बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक शिक्षक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मिले सुसाइड नोट में शिक्षक ने उसकी पत्नी पर भद्दे कमेंट करने और धमकी देने का आरोप उसी की बिल्डिंग में रहने वाले चार लोगों पर लगाया है. मृतक भदोही जनपद का रहने वाला था. मृतक की पत्नी ने भी इस मामले में बयान दिया है कि चारों आरोपी उसको काफी दिनों से परेशान कर रहे थे और आए दिन गंदे-गंदे कमेंट करते थे. मृतक की पत्नी ने चारों लोगों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.
दरअसल, भदोही जनपद के चौबेपुर गांव के रहने वाले नीरज और उनकी पत्नी दोनों बहराइच जनपद में सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. दोनों शिक्षक दंपति बहराइच से जरवल ब्लॉक में दो अलग-अलग स्कूलों में तैनात थे. कल नीरज ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके पर जो सुसाइड नोट मिला उसमे उसकी बिल्डिंग में रहने वाले 3 सरकारी शिक्षकों और एक शिक्षिका के पति पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में नीरज ने लिखा था कि उसकी पत्नी पर वह गंदे कमेंट करते थे और दुष्कर्म तक की धमकी दे रहे थे. जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है. इस मामले में मृतक की पत्नी ने भी अपने बयान में कहा है कि चारों आरोपी आए दिन उसपर गंदे कमेंट करते थे.
उन्होंने बताया कि रात के 12 बजे तक तेज वॉल्यूम में गाना सुनाते थे. अक्सर गंदे कमेंट करते थे. उन्होंने कहा कि हम लोग इन चारों लोगों से बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे. इन चारों की वजह से ही मेरा पति नहीं रहा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इन चारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. साथ ही मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनका ट्रांसफर वहां से भदोही जनपद कर दिया जाए.