बहराइच: पूरे भारत में सीएए कानून को लेकर जगह-जगह समर्थन और विरोध करने वाले लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब लगातार सीएए के समर्थन में भी लोग प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं. इसी क्रम में जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरनास्थल पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने सीएए कानून के समर्थन में धरना दिया.
धरने में शामिल लोगों का कहना था कि जब देश में सीएए का कानून बन गया है तो उसका विरोध करने वाले लोगों को क्यों नहीं शाहीन बाग से हटाया जा रहा है. इनकी वजह से काफी लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष रोशन लाल नाविक का कहना है कि दिल्ली दंगे में मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन और शाहरुख को तुरंत फांसी दी जाए.
इसे भी पढ़ें-बहराइच में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत
दिल्ली दंगे में मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन और शाहरुख खान को तुरंत फांसी दी जाए. शाहीन बाग में बैठे हुए तमाम धरना देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि इससे समाज में एक गलत संदेश जा रहा है जो कि सरासर गलत है.
-रोशन लाल नाविक, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल