बहराइच: जिले के मेटुकहा चौराहे पर शुक्रवार को पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मौके पर ही दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले. आसपास मौजूद लोग हो रही पत्थरबाजी से अपनी जान बचाकर भागे. मारपीट में एक युवक की मौत भी हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. अभी एक घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.
राम गांव थाना क्षेत्र के तारापुर मेटुकहा गांव निवासी गुल्ले उर्फ मुजीबुर्रहमान और लियाकत अली के बीच विवाद चल रहा था. प्रधानी चुनाव, कोटा चयन के साथ जमीनी रंजिश चल रही है. इसको लेकर शुक्रवार सुबह मेटुकहा चौराहे पर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए. बात करते गाली गलौज शुरू हो गई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. उसके बाद दोनों पक्ष के और लोग मौके इकट्ठे हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई.
मारपीट और पथरा में गुल्ले (40) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लियाकत समेत तीन घायल हो गए. लियाकत की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना राम गांव ग्राम तारापुर खुर्द मुजीबउर रहमान ने तहरीर दी है कि उनके परिवारजनों के बीच आपसी रंजिश जमीनी विवाद को लेकर पहले से चल रही थी.
शुक्रवार सुबह मेटुकहा चौराहे पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और उनके बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गए. बाद में घायलों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है मामले की जांच कर तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं: यूपी एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन आधुनिक उपकरणों से होगी लैस, पल भर में डिकोड होंगे मोबाइल