बहराइच : सरकार ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को विकसित करने की अनूठी पहल शुरू की है. इसी के तहत जिले में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को खेल की किट उपलब्ध कराई जा रही है. जिले के 9 विकास खंडों के 162 युवक मंगल दल और 108 महिला मंगल दल के अध्यक्षों को स्पोर्ट्स किट का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें - खेल मैदान, अखाड़ों और व्यायामशालाओं पर से हटेगा अतिक्रमण- उपेंद्र तिवारी
उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ. विभ्राट चन्द्र कौशिक ने कहा
- हमारी सरकार गांवों में पल रही खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए संबद्ध है.
- गांवों में बहुत सारी खेल प्रतिभाएं होती हैं.
- गांवों में उनके पास संसाधनों की उचित व्यवस्था नहीं होती है.
- उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
- प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक जीतने पर क्रमशः 1 करोड़, 75 लाख और 50 लाख रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी.