बहराइच: मुकदमा दर्ज होने पर सपाइयों ने सरकार पर लगाया षड्यंत्र का आरोप - सपा कार्यकर्ताओं पर भाजपा कर रही फर्जी मुकदमे
यूपी के बहराइच में सपा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सरकार सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे कर उन्हें फंसा रही है.
![बहराइच: मुकदमा दर्ज होने पर सपाइयों ने सरकार पर लगाया षड्यंत्र का आरोप bahraich news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:55:03:1593681903-up-brh-498-samajwadicharged-withconspiracyafter-thecasewasfiled-vis-upc10129-02072020142511-0207f-1593680111-204.jpg?imwidth=3840)
बहराइच: जिले के सपा नेताओं ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार में सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे कर उन्हें फंसाया जा रहा है. उनकी इस कार्रवाई से पता चलता है कि सरकार कितनी डरी हुई है. इसलिए बीजेपी सरकार उनकी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव कर रही है. वहीं प्रदेश में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
डरी हुई है सरकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नंदेश्वर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार षड्यंत्र के तहत यह कार्रवाई करवा रही है. उनका कहना है कि हमनें प्रदर्शन के दौरान कोविड के नियमों का पालन किया था, प्रदर्शन में किसी भी प्रकार का कानून नहीं तोड़ा गया. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोलने वालों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव करती है. वहीं अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
महंगाई के विरोध में किया था प्रदर्शन
सपा के पूर्व प्रबुद्व सभा के अध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी ने बताया कि मैं उस प्रदर्शन में शामिल भी नहीं था. बावजूद इसके मुझ पर भी मुकदमा दर्ज किया है. इससे पता चलता है भाजपा की सरकार कितनी डरी हुई है. बता दें कि 27 जुलाई को सपा कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया था. इस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है. इस मुकदमे में सपा के निवर्तमान छात्रसभा के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव सहित दो अन्य सपा नेताओं को नामजद किया गया है.