बहराइच : कई सालों से एसओजी में जमे सिपाहियों काे तगड़ा झटका लगा है. एसपी ने एसओजी में तैनात पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. आरोप है कि लगातार अपराध होते रहे और टीम में तैनात लोग निष्क्रिय रहे. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप है.
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल में तैनात मुख्य आरक्षी जितेंद्र यादव, ज्ञान बहादुर, आरक्षी अख्तर अली, साइबर सेल में तैनात आरक्षी नीरज सिंह व अरविंद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इनमें से ज्ञान बहादुर व अख्तर का तबादला भी तत्कालीन एसपी ने दरगाह थाना कर दिया था लेकिन जिले से तबादला होने के बाद एसपी रहे विपिन मिश्र ने इन्हें सर्विलांस सेल में संबद्ध कर दिया था.
यह भी पढ़ें : बहराइच में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विधायक ने दिये 32 लाख रुपये
‘कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे’
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि सभी कई महिनों से यहां तैनात थे. बावजूद इसके ये सभी अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे थे. कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने में जो भी लापरवाही करेगा, उसे लाइन का रास्ता दिखाया जाएगा. एसपी ने कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी दी कि अगर कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.