बहराइच: समाजवादी पार्टी ने हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. इस दौरान सपा नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
पूर्व सपा विधायक शब्बीर बाल्मीकि के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. वह हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर आंदोलित हैं. सपा नेता निशा शर्मा ने घटना को लेकर कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी जुबान काट दी और हाथ पैर तोड़ दिए. यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है.
उनका आरोप है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में स्थानीय प्रशासन का रवैया शिथिल है. 5 आरोपियों में से तीन अभी फरार हैं. इस मामले में पूर्व विधायक रामतेज यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हत्या, चोरी, डकैती, दुराचार जैसे अपराध चरम पर हैं.
रामतेज यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए. पीड़िता का इलाज लखनऊ के बड़े अस्पताल में कराया जाए. इसके अलावा पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.