बहराइच: कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहा है. जिले से 242 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 185 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
वहीं, विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों का 28 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा हो चुका है. फैसिलिटी क्वारंटाइन से 122 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा उपायों के तहत जिले में आज तक 242 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. जिनमें से 185 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि अभी 57 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
सीएमओ की मानें तो जिले में फैसिलिटी क्वारंटाइन में अब तक 197 व्यक्तियों को रखा गया था, जिनमें से 122 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 75 व्यक्ति क्वारंटाइन में ही हैं. उन्होंने बताया कि जिले में विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों मैं सभी का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है.