बहराइच : रोडवेज बस स्टेशन पर संचालित कैंटीन में एसडीएम की गाड़ी से आए दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि शराब पीने से मना करने पर भड़के चालक व लिपिक ने साथियों संग कैंटीन संचालक को जमकर पीटा. दुकान में तोड़फोड़ की व लूटपाट का प्रयास किया.
पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखने की जगह मारपीट का मुकदमा लिखकर मामले में इतिश्री कर दिया. पीड़ित को सुलह-समझौते के लिए धमकाने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
कोतवाली नगर के ब्राम्हणीपुरा निवासी शिवम अग्रवाल रोडवेज बस स्टेशन परिसर में कैंटीन चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है. आरोप है कि गुरूवार देर रात एसडीएम पयागपुर की सरकारी गाड़ी लेकर चालक व लिपिक शैलेश मिश्र कैंटीन पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें : पानी पीने के लिए घर में घुसा दुर्लभ पैंगोलिन
इसके साथ घसियारीपुरा निवासी लवेंद्र चौधरी, अजय पांडेय, अटकोनवा चौराहा निवासी अंकित व उसका भाई, प्रिंस व कई अन्य लोग भी थे. आरोप है कि संचालक से पराठा खाने का आर्डर देने के बाद वे कैंटीन में शराब पीने लगे.
विरोध करने पर सभी ने संचालक शिवम की पिटाई शुरू कर दी. बीच बचाव में आए भाई को पीटा. कैंटीन में तोड़फोड़ व लूटपाट के प्रयास का आरोप भी लगाया गया है. मारपीट की घटना बस स्टैंड पर लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गई.
पिटाई के दौरान दबंगों व वाहन का वीडियो बनाने के दौरान मोबाइल छीनने व वाहन चढ़ाने का प्रयास करने का भी कैंटीन संचालक ने आरोप लगाया है. पूरी घटना वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई.
रोडवेज चौकी प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित शिवम की तहरीर पर लिपिक शैलेश मिश्र, लवेंद्र चौधरी व अजय पांडेय समेत तीन नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.