बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने किया हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी मुताबिक मुर्तिहा थाना क्षेत्र के गांव सेमरी घटही निवासी संतोष नाग (42) शुक्रवार की सुबह लखनऊ जाने के लिए निकला था. वह परसीपुरवा गांव से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस को पकड़ने के लिए बाइक से रवाना हुआ. युवक की बाइक गांव निवासी दीपू वर्मा चला रहा था. दोनों बाइक से चले जा रहे थे. इसी दौरान बढ़हीन पुरवा गांव के पास दोनों पर झाडियों से निकले एक तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि साथी ने शोर मचाते हुए अपनी जान बचाई.
मामले की जानकारी दीपू ने तुरंत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन कर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला और साथी बब्बन प्रसाद ने घायल संतोष को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने संतोष को बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मुर्तिहा थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि युवक पर एक तेंदुए के हमले की जानकारी मिली है. बहराइच मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी वार्ड के ईएमओ मनोज चौधरी ने बताया कि युवक की हालत ठीक है. तेंदुए ने युवक के हाथ पर हमला किया है.