ETV Bharat / state

बहराइच के डीएम को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों हुए सम्मानित

बहराइच के डीएम डाॅ. दिनेश चन्द्र को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया है. 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर डीएम डॉ. चंद्र को यह सम्मान मिला.

बहराइच के डीएम को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022
बहराइच के डीएम को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:32 PM IST

बहराइच: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बहराइच के डीएम को सम्मानित किया गया. कैंटोनमेंट एरिया दिल्ली स्थित मानेकशा सेन्टर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जिलाधिकारी बहराइच आईएएस डाॅ. दिनेश चन्द्र को ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया.

निर्वाचन प्रबन्धन के क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2022 में नवीन मतदाताओं के पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्वि तथा मतदान में 4 प्रतिशत की वृद्धि के परिणाम स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग ने सामान्य श्रेणी में ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022’ के लिए जिलाधिकारी बहराइच डाॅ. दिनेश चन्द्र का चयन किया. बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड के लिए चयनित होने पर डीएम डाॅ. चन्द्र ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया के हाथों आवार्ड मिलने पर वह स्वयं और उनका परिवार गौरावान्वित महसूस कर रहा है. निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए डीएम डाॅ. चन्द्र ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रति आदर व सम्मान की अनुभूति के साथ कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

डीएम डाॅ. चन्द्र ने इस उपलब्धि को लेकर यह भी कहा कि 'जनसहयोग एवं लोकतंत्र में आस्थावान मतदाताओं के सहयोग, समस्त राजनैतिक दलों, सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा परिजनों की ओर से प्राप्त होने वाले आत्मबल को समर्पित करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि लोकतन्त्र के प्रत्येक महापर्व पर अपने मताधिकार की आहुति देकर ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों द्वारा प्रज्ज्वलित की गई स्वतन्त्रता की मशाल को ऊर्जा प्रदान करते रहें.'

ये भी पढ़ेंः पिता के दारू पीने से परेशान बच्चा पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो ताकि घर पर झगड़ा न हो

बहराइच: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बहराइच के डीएम को सम्मानित किया गया. कैंटोनमेंट एरिया दिल्ली स्थित मानेकशा सेन्टर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जिलाधिकारी बहराइच आईएएस डाॅ. दिनेश चन्द्र को ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया.

निर्वाचन प्रबन्धन के क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2022 में नवीन मतदाताओं के पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्वि तथा मतदान में 4 प्रतिशत की वृद्धि के परिणाम स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग ने सामान्य श्रेणी में ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022’ के लिए जिलाधिकारी बहराइच डाॅ. दिनेश चन्द्र का चयन किया. बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड के लिए चयनित होने पर डीएम डाॅ. चन्द्र ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया के हाथों आवार्ड मिलने पर वह स्वयं और उनका परिवार गौरावान्वित महसूस कर रहा है. निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए डीएम डाॅ. चन्द्र ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रति आदर व सम्मान की अनुभूति के साथ कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

डीएम डाॅ. चन्द्र ने इस उपलब्धि को लेकर यह भी कहा कि 'जनसहयोग एवं लोकतंत्र में आस्थावान मतदाताओं के सहयोग, समस्त राजनैतिक दलों, सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा परिजनों की ओर से प्राप्त होने वाले आत्मबल को समर्पित करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि लोकतन्त्र के प्रत्येक महापर्व पर अपने मताधिकार की आहुति देकर ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों द्वारा प्रज्ज्वलित की गई स्वतन्त्रता की मशाल को ऊर्जा प्रदान करते रहें.'

ये भी पढ़ेंः पिता के दारू पीने से परेशान बच्चा पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो ताकि घर पर झगड़ा न हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.