ETV Bharat / state

बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की तैयारी पूरी

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 1:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में उपचुनाव के ध्यान में रखते हुए आचार संहिता के सुसंगत प्रावधान को जिले में लागू कर दिया गया है. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.

उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर.

बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. मतदान की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्रावधान लागू हो गए हैं. वहीं सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी.

उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर.

3 लाख 57 हजार 263 मतदाताओं वाली इस विधानसभा में 169 मतदान केंद्रों के 409 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा. नेपाल सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र होने के नाते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. भारत नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा हुई है. मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.

निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए सूचना जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्रशासन द्वारा उपचुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गई है.

जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी शंभू कुमार ने बताया

  • बलहा विधानसभा सुरक्षित सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  • चुनाव के दौरान मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.
  • इसके लिए नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच इस संबंध में बैठक हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: हमीरपुर जिलाधिकारी ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया

  • बलहा विधानसभा क्षेत्र नेपाल सीमा से लगा हुआ है.
  • नेपाल से भारत आगमन के लिए नेपालगंज रूपईडीहा मार्ग सहित परंपरागत और गैर परंपरागत मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है.
  • मतदान के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

बलहा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. हर संदिग्ध पर पूरी नजर रखी जा रही है. शरारती तत्वों को प्रबंधित करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए गए हैं. यदि किसी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके विरोध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक

बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. मतदान की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्रावधान लागू हो गए हैं. वहीं सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी.

उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर.

3 लाख 57 हजार 263 मतदाताओं वाली इस विधानसभा में 169 मतदान केंद्रों के 409 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा. नेपाल सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र होने के नाते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. भारत नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा हुई है. मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.

निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए सूचना जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्रशासन द्वारा उपचुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गई है.

जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी शंभू कुमार ने बताया

  • बलहा विधानसभा सुरक्षित सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  • चुनाव के दौरान मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.
  • इसके लिए नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच इस संबंध में बैठक हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: हमीरपुर जिलाधिकारी ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया

  • बलहा विधानसभा क्षेत्र नेपाल सीमा से लगा हुआ है.
  • नेपाल से भारत आगमन के लिए नेपालगंज रूपईडीहा मार्ग सहित परंपरागत और गैर परंपरागत मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है.
  • मतदान के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

बलहा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. हर संदिग्ध पर पूरी नजर रखी जा रही है. शरारती तत्वों को प्रबंधित करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए गए हैं. यदि किसी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके विरोध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर- बहराइच बलहा विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है . मतदान की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्रावधान लागू हो गए हैं . आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है . जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी . तीन लाख 57 हजार 263 मतदाताओं वाली इस विधानसभा में 169 मतदान केंद्रों के 409 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा . नेपाल सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र होने के नाते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं . भारत नेपाल के अधिकारियों की समन्वय बैठक में चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने पर चर्चा हुई है . मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.


Body:वीओ-1- निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए सूचना जारी होते ही बहराइच में जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है . प्रशासन द्वारा उपचुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली गई है . जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि बलहा विधानसभा सुरक्षित सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं . उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान से 24 घंटे पूर्व भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा . इसके लिए नेपाल और भारत के अधिकारियों के बीच संबंध में बैठक हो चुकी है . जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बलहा विधानसभा क्षेत्र नेपाल सीमा से लगा हुआ है . नेपाल से भारत आगमन के लिए नेपालगंज रूपईडीहा मार्ग सहित परंपरागत और गैर परंपरागत मार्गो को चिन्हित कर लिया गया है . जहां मतदान के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं . पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि बलहा विधानसभा उपचुनाव के मध्य नजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है . हर संदिग्ध पर पूरी नजर रखी जा रही है शरारती तत्वों को प्रबंधित करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए गए हैं . उन्होंने कहा कि यदि किसी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके विरोध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी .
बाइट-1- शंभू कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी 2-डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक बहराइच


Conclusion:सय्यद मसूद कादरी
9415151963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.