बहराइचः गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 में जनपद के 07 मतदान केन्द्रों पर 1892 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को उनके पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है.
इन सात बूथों पर होगा चुनाव-
मिहींपुरवा क्षेत्र पंचायत तथा गिरिजापुरी क्षेत्र के 114 मतदाताओं के लिए बनाए गए बूथ
-मिहींपुरवा क्षेत्र पंचायत कार्यालय, नवाबगंज श्रेत्र पंचायत तथा रूपईडीहा क्षेत्र, नगर पालिका परिषद नानपारा
नानपारा तहसील क्षेत्र के देहात क्षेत्र एवं शिवपुर क्षेत्र पंचायत के 356 मतदाताओं के लिए बूथ
-तहसील नानपारा, महसी क्षेत्र पंचायत एवं सिकन्दरपुर
महसी तहसील के देहात क्षेत्र के 239 मतदाताओं के लिए बूथ
-महसी क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन, रिसिया नगर पंचायत
रिसिया क्षेत्र पंचायत के 82 मतदाताओं के लिए रिसिया क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन को मतदान केन्द्र बनाया गया है.
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बहराइच तथा क्षेत्र पंचायत चित्तौरा एवं तेजवापुर तथा तहसील बहराइच के देहात क्षेत्र के 516 मतदाताओं के लिए तहसील भवन बहराइच, क्षेत्र पंचायत हुजूरपुर एवं क्षेत्र पंचायत कैसरगंज तथा कैसरगंज तहसील क्षेत्र को पोलिंग बूथ बनाया है.
क्षेत्र पंचायत फखरपुर एवं पट्टी का क्षेत्र एवं क्षेत्र पंचायत जरवल और नगर पंचायत जरवल क्षेत्र के 335 मतदाताओं के लिए तहसील भवन कैसरगंज तथा क्षेत्र पंचायत पयागपुर और विशेश्वरगंज पर लोग मतदान कर सकते हैं. नगर पंचायत पयागपुर क्षेत्र के 250 मतदाताओं के लिए क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन पयागपुर में मतदान केन्द्र की स्थापना किया गया है.