बहराइच: रामगांव थाना क्षेत्र स्थित सराय मेहराबाद गांव से अलग-अलग समुदाय की दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश में चार टीमें लगायीं. बहरहाल, पुलिस की मेहनत रंग लाई और दोनों किशोरियों को गुरुवार की देर रात सकुशल बरामद कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें-भूसे के कूप में मिला लापता किशोर का शव, हत्या की आशंका
परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भागी थीं किशोरियां
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सरायमेहराबाद गांव निवासी शाकरा (14) और राधा (15) परिजनों की डांट से नाराज होकर कहीं चली गई थीं. परिजनों ने किशोरियों की काफी खोजबीन की, लेकिन जब वो नहीं मिलीं, तो गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया. हाइवे चौकी प्रभारी राजेश कुमार समेत चार अलग-अलग टीमें लगातार किशोरियों की तलाश में लगी हुई थीं. गुरुवार की देर रात दोनों किशोरियों के रोडवेज बस स्टैंड के पास होने की जानकारी मिली. महिला पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया.