ETV Bharat / state

लूटपाट के आरोपितों पर मेहरबान पुलिस, कार्रवाई की जगह जबरन सुलह कराने का आरोप - युवक से लूटपाट

आरोप है कि 30 दिसंबर को जब वह अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में भू-माफिया और उनके गुर्गों ने रोक लिया. कट्टा निकालकर उसकी कनपटी पर सटा दिया. उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. दरगाह एसओ मनोज सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

लूटपाट के आरोपितों पर मेहरबान पुलिस, कार्रवाई की जगह जबरन सुलह कराने का आरोप
लूटपाट के आरोपितों पर मेहरबान पुलिस, कार्रवाई की जगह जबरन सुलह कराने का आरोप
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:10 PM IST

बहराइच : दरगाह इलाके के इमामगंज निवासी युवक से मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है. नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस मामले में मौन साधे हुए है. आरोप है कि पुलिस की इस लापरवाह कार्यशैली के चलते दबंग खुलेआम घूम रहे है. लगातार पीड़ित को जानमाल की धमकी दे रहे हैं.

इमामगंज बक्शीपुरा निवासी मुहम्मद नसीर उर्फ नस्सू ने पुलिस अधिकारियों को भेजी तहरीर में कहा कि उसकी भिनगा बस स्टैंड के पास करीब 38 बीघा जमीन है. इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. इस जमीन पर भू-माफियाओं ने 21 दिसंबर को जबरन दीवार उठाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022: अगले सप्ताह से पार्टियां जारी करेंगी उम्मीदवारों की सूची

आरोप लगाया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में ले आए और वहां जबरन सुलह करा दिया. इसके चलते आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए. तभी से दबंग खुलेआम घूमकर लगातार दूसरे पक्ष को धमकी दे रहे है.

आरोप है कि 30 दिसंबर को जब वह अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में भू-माफिया और उनके गुर्गों ने रोक लिया. कट्टा निकालकर उसकी कनपटी पर सटा दिया. उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

आरोप है कि विरोध करने पर उसे पीटा गया. दरगाह एसओ मनोज सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच : दरगाह इलाके के इमामगंज निवासी युवक से मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है. नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस मामले में मौन साधे हुए है. आरोप है कि पुलिस की इस लापरवाह कार्यशैली के चलते दबंग खुलेआम घूम रहे है. लगातार पीड़ित को जानमाल की धमकी दे रहे हैं.

इमामगंज बक्शीपुरा निवासी मुहम्मद नसीर उर्फ नस्सू ने पुलिस अधिकारियों को भेजी तहरीर में कहा कि उसकी भिनगा बस स्टैंड के पास करीब 38 बीघा जमीन है. इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. इस जमीन पर भू-माफियाओं ने 21 दिसंबर को जबरन दीवार उठाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव 2022: अगले सप्ताह से पार्टियां जारी करेंगी उम्मीदवारों की सूची

आरोप लगाया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में ले आए और वहां जबरन सुलह करा दिया. इसके चलते आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए. तभी से दबंग खुलेआम घूमकर लगातार दूसरे पक्ष को धमकी दे रहे है.

आरोप है कि 30 दिसंबर को जब वह अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में भू-माफिया और उनके गुर्गों ने रोक लिया. कट्टा निकालकर उसकी कनपटी पर सटा दिया. उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

आरोप है कि विरोध करने पर उसे पीटा गया. दरगाह एसओ मनोज सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.