बहराइच: जनपद के थाना राम गांव क्षेत्र के बहराइच-नानपारा मार्ग पर अनियंत्रित कार चार लोगों को रौंदते हुए पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे से आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक की पिटाई शुरू कर दी, लेकिन सिपाही की बहादुरी के चलते चालक की जान बच गई.
क्या है पूरा मामला
थाना राम गांव क्षेत्र के एनएच 28 नानपारा हाईवे पर सोहरवा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चार लोगों को रौंदते हुए सड़क के किनारे पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना से नाराज ग्रामीणों ने कार चालक की जमकर पिटाई शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर थाना राम गांव में तैनात सिपाही विक्रम सिंह तत्काल अकेले बाइक से घटनास्थल पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से चालक को किसी तरह छुड़ा कर सुरक्षित निकाला.
आक्रोशित भीड़ सिपाही पर भी नाराज नजर आई. बावजूद इसके सिपाही ने बहादुरी दिखाकर चालक की जान बचाई. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
ये भी पढ़ें: पीलीभीत: BJP विधायक के भांजे को सिपाही ने अगवा कर पीटा, FIR दर्ज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.