बहराइच: सेंट नारबर्ट स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ की गई अश्लील हरकत के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पानी टंकी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते पुतला जलाया. छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने छात्रों की लाठियों से पिटाई कर दी और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया.
गोंडा रोड स्थित सेंट नारबर्ट स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि टीचर ने उनसे अश्लील सवाल किए थे. इसके विरोध में छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया था और आरोपी टीचर को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- बहराइच: घर में घुसा तेंदुआ, दो लोगों को किया घायल
इस प्रकरण की जिला प्रशासन को लिखित शिकायत करते हुए संबंधित शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. प्रशासन के उचित कार्रवाई न करने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
-आदर्श शुक्ला, छात्रअगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे बहराइच में विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज हम विद्यालय प्रशासन का विरोध कर रहे थे. तो पुलिस ने हम लोगों पर लाठी चार्ज किया.
-सौरभ सिंह, छात्र