ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - police exposed in bahraich

बहराइच जिले में खैरीघाट पुलिस ने अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड किया है. मौके से तैयार तमंचा, कारतूस और शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:00 PM IST

बहराइच : जिले की खैरी घाट पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. मौके से तैयार तमंचा, कारतूस और शस्त्र तैयार करने के अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी के खिलाफ एक दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि खैरीघाट क्षेत्र रामपुर धोबियाहार गांव के बाबूपुरवा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन होने की जानकारी मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष विमलेश सिंह को लगाया गया था. थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापामारी कर तमंचा और कारतूस सहित अवैध असलहा बरामद की. मौके से गांव के ही हिस्ट्रीशीटर बुद्धिसागर को भी गिरफ्तार किया गया.

पंचायत चुनाव में अवैध हथियार का खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए असलहो को तैयार कर बेचने की फिराक में था. पुलिस को छापामारी के दौरान मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद मिले हैं. एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली नानपारा में एक और थाना खैरीघाट पर गुंडा एक्ट और एनडीपीएस सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी के दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी बालमुकुंद यादव, ओमप्रकाश यादव, राजन शाह, अमरजीत यादव, अजय यादव मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-अवैध असलाह फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बहराइच : जिले की खैरी घाट पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. मौके से तैयार तमंचा, कारतूस और शस्त्र तैयार करने के अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी के खिलाफ एक दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि खैरीघाट क्षेत्र रामपुर धोबियाहार गांव के बाबूपुरवा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन होने की जानकारी मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष विमलेश सिंह को लगाया गया था. थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापामारी कर तमंचा और कारतूस सहित अवैध असलहा बरामद की. मौके से गांव के ही हिस्ट्रीशीटर बुद्धिसागर को भी गिरफ्तार किया गया.

पंचायत चुनाव में अवैध हथियार का खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए असलहो को तैयार कर बेचने की फिराक में था. पुलिस को छापामारी के दौरान मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद मिले हैं. एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली नानपारा में एक और थाना खैरीघाट पर गुंडा एक्ट और एनडीपीएस सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी के दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी बालमुकुंद यादव, ओमप्रकाश यादव, राजन शाह, अमरजीत यादव, अजय यादव मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-अवैध असलाह फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.