बहराइच : बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया युवक मृतक छात्रा के घर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. घटना के तुरंत बाद जिले की एसपी सुजाता सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया था. उसके कुछ घंटे बाद डीआईजी राकेश सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था. साथ में क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद थे. विधायक पीड़ित परिवार के घर भी गए हुए थे और उन्हें जल्द न्याय का भरोसा भी दिलाया था. तेज तर्रार जिले की नई एसपी ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
एसपी ने किया खुलासा
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि 12 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा के पिता बीमार थे. इस लिए वह गांव में संचालित दुकान संभाल रही थी. शनिवार रात दुकान बंद कर वह घर लौट रही थी. तभी रास्ते में छात्रा के घर ट्रैक्टर चलाने वाले फूलचंद्र कनौजिया ने उसे घर ले जाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया था. आरोपित के अनुसार, छात्रा का अपहरण करने के बाद वह उसे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. मामला प्रकाश में न आ सके, इसलिए उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक फरार हो गया.
एसपी ने बताया कि आरोपित फूलचंद ग्राम रेहुआ खास का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है.