बहराइचः महामना मालवीय मिशन अवध की ओर से पौराणिक सरयू नदी के उद्गम क्षेत्र गाय घाट के तट पर मंगलवार को प्रतीकात्मक रूप में सरयू महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने की. सांसद द्वारा सरयू नदी के तट पर पंचवटी प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया. उपस्थित लोगों ने सरयू नदी के संरक्षण और क्षेत्रीय विकास के लिए सामूहिक संकल्प लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा कि रामायण कालीन सरयू नदी बहराइच वासियों की आस्था का केंद्र बिंदु है. सरयू नदी को जनपद वासियों के लिए जीवनरेखा बताते हुए कहा कि इसके कायाकल्प की बहुआयामी परियोजना स्थानीय निवासियों के प्रयास से तैयार की जा रही है. उन्होंने स्थानीय नागरिकों का आह्वान किया कि वे सरयू नदी के तटीय इलाकों में अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उसे संरक्षित करें, ताकि पर्यावरण एवं जन संरक्षण हो सके.
मिशन के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन, किसान परिषद और गायत्री परिवार की ओर से सरयू नदी के दोनों तटों पर पंचवटी प्रजाति के पौधे का रोपण किया जा रहा है. उन्हें संरक्षित रखने के लिए स्थानीय स्तर पर जन सहयोग लिया जा रहा है. मिशन के संरक्षक प्रो. एसएन सिंह ने कहा कि शीघ्र ही सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की ओर से सर्वे कराकर इस पवित्र नदी के विकास की संभावनाएं तलाशी जाएंगी. इस अवसर पर महंत वीरेंद्र गिरी जी, जिला पंचायत सदस्य श्रवण मद्धेशिया, सरदार गुरुनाम सिंह, सुरेश वर्मा आदि कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे.