बहराइचः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का बहराइच में जनता का पूर्ण समर्थन रहा. लोगों ने ठीक 9 बजे अपने घरों की बत्तियां बुझाकर अपनी-अपनी छतों, बालकनियों और दरवाजों पर पहुंचकर मोमबत्तियां और दीये जलाए. वहीं कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े तो कुछ ने दीपक से ही ओम और स्वास्तिक आदि बनाए.
लोगों ने दिखाई एकजुटता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संदेश में अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात के 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर के दरवाजे, छत या बालकनी में दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाईल फ़्लैश लाइट जला कर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता का परिचय दें.
![om by deepak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-brh-187-pmmodi-bahraichmeidiwali-photo-upc10129_05042020215840_0504f_1586104120_644.jpg)
बहराइच वासियों ने बिन दीवाली ही दीवाली मनाकर एकजुटता का परिचय दिया. लोगों ने कहा कि एकजुटता दिखाती है कि भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा.
भारत का हौसला बढ़ाने वाला दीया
बहराइच के स्थानीय समाजसेवी संदीप मित्तल ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में ये हिम्मत, हौसले और जज्बे का दीया है. यह दीया हिंदुस्तान का हौसला बढ़ाने वाला है.