बहराइच: जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के लाहौर गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां अज्ञात लोगों ने एक मंदबुद्धि युवक पर किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक को मरणासन्न अवस्था में कूड़े के ढेर में दबा दिया गया. युवक के शरीर पर चोट के दर्जनों घाव मौजूद हैं.
क्या है पूरा मामला
- थाना पयागपुर क्षेत्र के लाहौर गांव के रहने वाले एक युवक को बुधवार को कुछ लोगों ने किसी नुकीली वस्तु से ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिया.
- युवक के बेहोश होने पर उसे कूढ़े के ढेर में दबा दिया गया.
- घटना की सूचना पर परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.
- युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
- परिजनों के मुताबिक युवक के शरीर पर नुकीली वस्तु के दर्जनों गहरे घाव मौजूद हैं.
- परिजनों का कहना है कि घायल युवक मंदबुद्धि का है और उसका किसी से न कोई विवाद है न ही झगड़ा.
- परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
- पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है.
युवक के शरीर पर नुकीली वस्तु के दर्जनों घाव है. उसकी हालत चिंताजनक है. युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है .
-डॉ. रामेन्द्र त्रिपाठी, ईएमओ, इमरजेंसी