बहराइच: बिछिया कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे बर्दिया गांव के पास आबादी में अक्सर जंगल से निकलकर वन्य जीव बस्तियों में दिखाई देते हैं. दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन नामक जानवर बर्दिया गांव निवासी इसहाक पुत्र अली अहमद के घर में रात को पानी पीने के लिए घुस गया. इसहाक की नजर अचानक पैंगोलिन पर पड़ी तो वह सहम गए और चीखते हुए घर के बाहर भाग खड़े हुए.
दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को देखकर दहशत में आ गए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पैंगोलिन को घर में ही बंद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन दारोगा पवन शुक्ला और वॉचर कमलेश ने पैंगोलिन को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. तब तक पैंगोलिन जमीन में बिल बनाकर काफी अंदर घुस चुका था. वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद पैंगोलिन को पकड़ने में सफलता हासिल की. जिसके बाद बोरे में बंद करके उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें- पैंगोलिन की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार