बहराइच : जिले के कैसरगंज के ग्राम गोबरौरा में अपना दल (एस) पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में जिलाध्यक्ष गिरीश पटेल, जिला उपाध्यक्ष रामसरन पटेल और पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे. पार्टी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल ने की, वहीं संचालन जिला उपाध्यक्ष रामसरन पटेल ने किया. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयार की जा रही रूपरेखा पर चर्चा हुई.
अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष गिरीश पटेल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जिन संघर्षों से आज पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया है, हम सभी को पूरे मनोयोग से जुड़कर उनके सपनों को साकार करना होगा. इस बैठक में एक दर्जन लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई. बैठक में अपना दल (एस) व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष ओंकार कौशल, शिवपूजन, देशराज, मोहित आदि मौजूद रहे.