बहराइचः जिला प्रोबेशन विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा किशोरी स्वास्थ्य संवर्धन एवं ड्रॉप आउट की समस्या पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद अक्षयवर लाल गौड़ रहे. सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और किशोरियों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
किशोरियों के लिए लगे थे स्टॉल
किशोरियों के लिए आयोजित इस गोष्ठी में भाजपा सांसद अक्षवर लाल गौड़ सहित जिले के तमाम अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में किशोरियों और महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में कुछ स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनपर किशोरियों से जुड़ी किताबें और पर्चे उपलब्ध कराए गए थे, वहीं किशोरियों से जुड़ी चीजें भी स्टाल से दी जा रहीं थी.
यह भी पढ़ेंः-बहराइच: संदिग्ध अवस्था में मिला नवयुवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बहराइच में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य किशोरियों में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता पैदा करना है. बेटियों के बारे में लोगों में जो भ्रांतियां हैं, उनको लेकर जो सोच है इस भ्रम को दूर करने के लिए गोष्टी के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
-अरविंद चौहान, मुख्य विकास अधिकारी