बहराइच: जिले में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रेरणा मिशन के तहत तीनों मॉड्यूल ध्यानाकर्षण, आधारशिला और शिक्षण संग्रह पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. ऑनलाइन प्रशिक्षण में पयागपुर के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण वरिष्ठ एआरपी पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
विकास क्षेत्र पयागपुर के परिषदीय शिक्षकों का प्रेरणा मिशन के तहत तीनों मॉड्यूलों से संबंधित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पयागपुर के कोषाध्यक्ष और एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि कुल 724 शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का प्रशिक्षण होना था. प्रशिक्षण के लिए कुल 29 बैच बनाए गए. 28 बैच में 25-25 प्रतिभागी और 29वें बैच में 24 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण लेना था.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न कारणों से कुल 26 प्रतिभागियों ने अपने निर्धारित दिन और समय पर प्रशिक्षण नहीं प्राप्त किया. समस्त छूटे हुए 26 प्रतिभागियों के लिए एक नया बैच, बैच संख्या 30 बनाकर उनका प्रशिक्षण कराया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वरिष्ठ एआरपी पवन कुमार शुक्ल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. इस प्रशिक्षण को एआरपी राजेश कुमार मिश्र, एआरपी यादवेन्द्र प्रताप चौधरी और एआरपी दिलीप कुमार त्रिपाठी ने तथ्य आधारित सफल प्रशिक्षण प्रदान किया.