बहराइच: जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है. वहीं रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज के सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को ट्रामा सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था.
सीएमओ ने बताया कि आज तक 816 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 734 व्यक्तियों के सैंपल के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं. वहीं 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 41 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 1 मई को भेजी गई रिपोर्ट में से रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकला युवक क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन था. यहां से उसे ट्रामा सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था.
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीज को एल-1 अस्पताल चितौरा में शिफ्ट किया जा रहा है. जिले में अब तक कुल 816 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 734 की रिपोर्ट निगेटिव और 15 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 41 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
सीएमओ ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में अब तक कुल 72 मरीज हैं. सभी मरीजों की हालत सामान्य है. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने वाले क्षेत्रों को हाटस्पाट/कटेंटमेन्ट जोन बनाया गया है. उन इलाकों को सील कर वहां प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही पूरे हॉटस्पॉट को सील कर पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626