बहराइच : कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली में बुधवार को आवास निर्माण के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले. संघर्ष में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.
मिट्टी निकालने को लेकर हुआ विवाद
थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली निवासी परमेश्वर आवास निर्माण के लिए विवादित जमीन से मिट्टी निकाल रहे थे. इसकी जानकारी होने पर विपक्षी जयराम अपने साथियों संग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मिट्टी निकालने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी और गाली गलौज शुरू हो गई. आरोप है कि जयराम ने परमेश्वर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर पिता को बचाने दौड़े पुत्र संतराम, नंदलाल और रामकिशुन पर भी हमला कर दिया. इससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. संघर्ष की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- आग लगने से 12 घर जलकर राख
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत
चिकित्सकों ने रामकिशन की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया था. वहां से उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर कोतवाल संजय ने बताया कि संतराम पुत्र परमेश्वर की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.