बहराइच: जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र के रायगंज गांव में आग लगने से छह मकान जलकर राख हो गए, जबकि आग में जलकर 6 वर्षीय गोलू की मौत हो गई. ग्रामीणो द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें;- मथुरा: बैंक से पैसे निकालने आए वृद्ध की मौत, CCTV में कैद
अज्ञात कारणों से लगी आग में 6 मकान जलकर राख हो गए हैं.
-संतोष कुमार, ग्राम प्रधान
थाना खैरी घाट की वैवाहिक चौकी क्षेत्र के रायगंज गांव में खाना बनाते समय लगी आग में 6 मकान जलकर राख हो गए हैं. वहीं एक 6 वर्षीय मासूम गोलू की जलकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-रविन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक