ETV Bharat / state

बहराइचः जमीन विवाद में वृद्ध की गोली मारकर हत्या - जमीन के विवाद में गोली मारी

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में जमीन के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच में जुटी है.

बहराइच में वृद्ध की हत्या के बाद बिलखते परिजन.
बहराइच में वृद्ध की हत्या के बाद बिलखते परिजन.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:47 PM IST

बहराइचः जिले के थाना रामगांव क्षेत्र स्थित बसौना माफी गांव में शनिवार को जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं घटना को लेकर पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.

हत्या के बाद गांव में पुलिस तैनात
थाना राम गांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसौना माफी में 60 वर्षीय तीरथ राम का गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. मामले में विवाद के चलते शनिवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इसी बीच दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें गोली तीरथराम को लग गई. फायरिंग होने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. वहीं परिजन तीरथ राम को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

गोली मारने के बाद लाठी-डंडों से किया हमला
हत्याकांड की चश्मदीद मृतक की बेटी चंपा देवी ने बताया कि वह अपनी मां और छोटे भाई और पिता के साथ खेत से मकई काटकर घर वापस जा रही थी. तभी रास्ते में पहुंचते ही सिद्धू, मनीष, राकेश और पिंटू ने घेरकर पहले मेरे पिता राम तीरथ पर गोली चला दी और फिर लाठियों से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. चंपा देवी ने बताया कि पिता को बचाने के प्रयास में वह और उनकी मां भी घायल हो गईं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
थाना अध्यक्ष राम गांव अभय सिंह का कहना है कि हत्या के आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. दो पक्षों के बीच तनाव के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर में भी मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की है. पुलिस मृतक तीरथ राम के परिवारीजनों के अलावा गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

थाना राम गांव क्षेत्र के बसौना माफी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

बहराइचः जिले के थाना रामगांव क्षेत्र स्थित बसौना माफी गांव में शनिवार को जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं घटना को लेकर पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं.

हत्या के बाद गांव में पुलिस तैनात
थाना राम गांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसौना माफी में 60 वर्षीय तीरथ राम का गांव के कुछ लोगों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. मामले में विवाद के चलते शनिवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. इसी बीच दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें गोली तीरथराम को लग गई. फायरिंग होने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. वहीं परिजन तीरथ राम को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

गोली मारने के बाद लाठी-डंडों से किया हमला
हत्याकांड की चश्मदीद मृतक की बेटी चंपा देवी ने बताया कि वह अपनी मां और छोटे भाई और पिता के साथ खेत से मकई काटकर घर वापस जा रही थी. तभी रास्ते में पहुंचते ही सिद्धू, मनीष, राकेश और पिंटू ने घेरकर पहले मेरे पिता राम तीरथ पर गोली चला दी और फिर लाठियों से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. चंपा देवी ने बताया कि पिता को बचाने के प्रयास में वह और उनकी मां भी घायल हो गईं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
थाना अध्यक्ष राम गांव अभय सिंह का कहना है कि हत्या के आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. दो पक्षों के बीच तनाव के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर में भी मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की है. पुलिस मृतक तीरथ राम के परिवारीजनों के अलावा गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

थाना राम गांव क्षेत्र के बसौना माफी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.