बहराइच: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुघर्टनाओं में बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद भाग रहे एक वाहन चालक काे पुलिस ने वाहन समेत पकड़ लिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रामगांव क्षेत्र के शांति नगर निवासी शिवमोहन लाल (70) घर से राजामील चौराहे पर सामान लेने गए थे. इसी दौरान बहराइच-नानपारा हाईवे पर चौराहे के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया. हादसे में शिवमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने शिवमोहन को जिला अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एसओ अरुन कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि हादसे के बाद भाग रहे चालक को ई-रिक्शा के साथ पकड़ लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-कार और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत
वहीं, कोतवाली नानपारा के बहराइच-रुपईडीहा हाईवे स्थित अगैया चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक और टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में रुपईडीहा के ग्राम टिकुलिया निवासी ननकऊ, कोतवाली नानपारा के ग्राम बसहरी के राकेश व अगैया निवासी जिब्राइल घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी को सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. नानपारा कोतवाल भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना के बाद घेराबंदी करने पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है.