बहराइच: जिले में जनता कर्फ्यू को लेकर देश में जिस तरह से आम जनमानस का समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ कहा जा सकता है कि अब लोग इस भयानक संक्रमण के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम में आगे आने लगे हैं. भारत-नेपाल सीमा पर भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली, जहां पर जनता कर्फ्यू का नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों ने भी सहयोग और समर्थन किया. जिला प्रशासन की अपील पर दोनों देशों की तरफ से आने जाने-वाले नागरिकों के आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया.
जनता कर्फ्यू के दौरान डीएम शंभू कुमार समेत एसपी विपिन कुमार ने इंडो नेपाल सीमा का जायजा लिया. नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों के साथ बात कर जनता कर्फ्यू को में सहयोग करने की अपील की थी. नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों ने भी जनता कर्फ्यू में सहयोग देने का पूरा दिलासा दिया था.
जनता कर्फ्यू का असर भारत-नेपाल सीमा पर भी पूरी तरह से दिख रहा है. लोग जनता कर्फ्यू का पूरा सहयोग कर रहे हैं. बॉर्डर पर हमने केवल इमरजेंसी के लिए गेट खोल रखा है, ताकि एंबुलेंस आदि जा सके. भारत-नेपाल सीमा पर लोगों का सहयोग देखकर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
शंभू कुमार, जिलाधिकारी