बहराइच: जिले में दहेज लोभियों द्वारा नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतका तीन माह की गर्भवती थी. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मुसगढा गांव का सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है.
- मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर दहेज लोभियों ने तीन माह की गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.
पिता ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप
- मृतका के पिता का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी लक्ष्मी का विवाह चार साल पूर्व किया था.
- उनका आरोप है कि गौने के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने उनकी तीन माह की गर्भवती बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे से लटका दिया .
- उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है .
थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मुसगढ़ा गांव में एक विवाहिता की फांसी के फंदे से लटकी लाश मिलने की सूचना मिली थी. जिस संबंध में उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी .
- अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक, बहराइच