बहराइच : जिले के फखरपुर माधवपुर में बेसिक स्कूलों के सभी अध्यापकों द्वारा शिक्षक संकुल के अंतर्गत एक दिवसीय मासिक बैठक तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विषयों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई. सभी प्रभावी शिक्षण मॉड्यूल आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह के ऊपर विषयवार शिक्षकों द्वारा चर्चा की गई. सभी शिक्षकों को शिक्षक डायरी, पाठ योजना, ई-पाठशाला पर विशेष रूप से जोर देने के लिए कहा गया.
खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने ऑनलाइन कक्षा संचालन में जो भी कमियां आ रही हैं उसको निस्तारित करने की बात कही. कहा कि तभी नियोजित शिक्षण, प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित होगा और उत्तम अधिगम हो सकेगा. उन्होंने सभी को पाठ योजना बनाकर एवं शिक्षक डायरी भरकर कक्षा का संचालन सुचारू रूप से कराने की बात कही. इस मौके पर ARP दुर्गा प्रसाद सिंह, संकुल प्रभारी रियाज अहमद, संत कुमार चौबे, नीरा वर्मा, हेमंत सिंह, मनीष मिश्र, अहसानुलहक समेत संकुल के कई शिक्षक उपस्थित थे.
बहराइच : शिक्षक संकुल में ई-पाठशाला पर रहा अध्यापकों का जोर - teacher sankul meeting organized in bahraich
बहराइच जिले के फखरपुर माधवपुर में स्कूलों के सभी अध्यापकों द्वारा शिक्षक संकुल के अंतर्गत मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों द्वारा अपने अपने विषयों पर चर्चा परिचर्चा विस्तार रूप से की गयी.
बहराइच : जिले के फखरपुर माधवपुर में बेसिक स्कूलों के सभी अध्यापकों द्वारा शिक्षक संकुल के अंतर्गत एक दिवसीय मासिक बैठक तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विषयों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई. सभी प्रभावी शिक्षण मॉड्यूल आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह के ऊपर विषयवार शिक्षकों द्वारा चर्चा की गई. सभी शिक्षकों को शिक्षक डायरी, पाठ योजना, ई-पाठशाला पर विशेष रूप से जोर देने के लिए कहा गया.
खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने ऑनलाइन कक्षा संचालन में जो भी कमियां आ रही हैं उसको निस्तारित करने की बात कही. कहा कि तभी नियोजित शिक्षण, प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित होगा और उत्तम अधिगम हो सकेगा. उन्होंने सभी को पाठ योजना बनाकर एवं शिक्षक डायरी भरकर कक्षा का संचालन सुचारू रूप से कराने की बात कही. इस मौके पर ARP दुर्गा प्रसाद सिंह, संकुल प्रभारी रियाज अहमद, संत कुमार चौबे, नीरा वर्मा, हेमंत सिंह, मनीष मिश्र, अहसानुलहक समेत संकुल के कई शिक्षक उपस्थित थे.