ETV Bharat / state

बदमाशों ने थाने से 200 मीटर दूर होमगार्ड को मारी गोली, गंभीर - बहराइच समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बेखौफ बदमाश थाने से चंद कदम की दूरी पर होमगार्ड को गोली मारकर भाग गए. गंभीर हालत में होमगार्ड को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

होमगार्ड के बेटे ने लगाया आरोप
होमगार्ड के बेटे ने लगाया आरोप
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 8:30 PM IST

बहराइच : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाशों बुधवार को थाने से चंद कदम की दूरी पर एक होमगार्ड को गोली मार दी और भाग गए. गंभीर हालत में होमगार्ड को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. घटना से जिले के अन्य होमगार्ड आक्रोशित हैं. पुलिस गोली मारने की घटना को दबाने का प्रयास कर रही है.

गोली की आवाज सुन उठे परिजन

रामगांव थाना इलाके क्षेत्र के धोबिहा गांव निवासी होमगार्ड रामेश्वर प्रसाद शुक्ला (55 वर्ष) का घर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. मंगलवार को वे परिजनों के साथ खाना खाने के बाद फूस के मड़हे में सोने चले गए. रात को कुछ अज्ञात लोगों ने सोते समय होमगार्ड की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी. भागते समय बदमाशों के हाथ से खोखा मौके पर गिर गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, गोली मारने वाले आंखों से ओझल हो चुके थे. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर भागे. घटनास्थल पर कारतूस का खोखा देखकर सूचना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- मलबे में मिली पुरानी तिजोरी, खजाने की अफवाह पर उमड़ी भीड़

होमगार्ड के बेटे ने लगाया आरोप

होमगार्ड के बेटे मूकेश का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखे को जब्त कर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया. आनन-फानन में घायल होमगार्ड को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. गोलीकांड की घटना को पुलिस लगातार दबाने का प्रयास कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज है.

बहराइच : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाशों बुधवार को थाने से चंद कदम की दूरी पर एक होमगार्ड को गोली मार दी और भाग गए. गंभीर हालत में होमगार्ड को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. घटना से जिले के अन्य होमगार्ड आक्रोशित हैं. पुलिस गोली मारने की घटना को दबाने का प्रयास कर रही है.

गोली की आवाज सुन उठे परिजन

रामगांव थाना इलाके क्षेत्र के धोबिहा गांव निवासी होमगार्ड रामेश्वर प्रसाद शुक्ला (55 वर्ष) का घर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. मंगलवार को वे परिजनों के साथ खाना खाने के बाद फूस के मड़हे में सोने चले गए. रात को कुछ अज्ञात लोगों ने सोते समय होमगार्ड की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी. भागते समय बदमाशों के हाथ से खोखा मौके पर गिर गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, गोली मारने वाले आंखों से ओझल हो चुके थे. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर भागे. घटनास्थल पर कारतूस का खोखा देखकर सूचना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- मलबे में मिली पुरानी तिजोरी, खजाने की अफवाह पर उमड़ी भीड़

होमगार्ड के बेटे ने लगाया आरोप

होमगार्ड के बेटे मूकेश का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखे को जब्त कर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया. आनन-फानन में घायल होमगार्ड को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. गोलीकांड की घटना को पुलिस लगातार दबाने का प्रयास कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.