बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त है. श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने उपचुनाव को लेकर कहा कि बलहा सुरक्षित सीट जब से बनी है तब से वहां कमल ही खिला है. यह बलहा विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ है. बलहा विधानसभा क्षेत्र का गठन 2012 में किया गया था. इस विधानसभा क्षेत्र में महसी और नानपारा विधानसभा क्षेत्रों के कुछ भाग को काटकर बलहा विधानसभा का गठन हुआ था.
2014 के विधान सभा उपचुनाव को छोड़कर भाजपा का इस विधानसभा सीट पर निरंतर कब्जा रहा है. इस बार विधानसभा के उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए संगठन और सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. सीएम योगी ने 28 अगस्त को बलहा विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में जनसभा का आयोजन कर विकास योजनाओं का शिलान्यास किया था. सैकड़ों लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया था.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की उपचुनाव में जीत सुनिश्चित
- भाजपा बलहा विधानसभा उपचुनाव में जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है.
- प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बलहा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होने का दावा किया है.
- स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि जब से यह विधानसभा बनी है तब से भाजपा यहां से निरंतर जीत दर्ज कर रही है.
- 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने विजयश्री का सेहरा पहना.
- इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बलहा विधायक सावित्रीबाई फुले ने लोकसभा का चुनाव जीता.
- 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमल खिला है.
2019 के लोकसभा चुनाव में बलहा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक अक्षयवर लाल गौड़ लोकसभा का चुनाव जीत कर संसद पहुंच गए. इनके सांसद बनने के बाद बलहा विधानसभा एक बार फिर रिक्त हो गई. विधानसभा का उपचुनाव होना है श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बलहा विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है.