बहराइच: देश में कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन पर पिछड़ा कल्याण वर्ग एवं दिव्यांग मंत्री अनिल राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन शाहीन बाग के पार्ट-2 की तरह है. ऐसे आंदोलन की सरकार जरा भी परवाह नहीं करती हैं.
बहराइच जिले में दौरे पर पहुंचे पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने तमाम जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं कंबल वितरण किया. सर्किट हाउस परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के तमाम जरूरतमंद दिव्यांगों को आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को हर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग जनों को लेकर भाजपा सरकार हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने साफ कहा कि किसानों के प्रदर्शन के बीच कश्मीर को अलग करने की आवाज उठ रही है. उन्होंने कहा कि खालिस्तान बनाने की आवाज उठाई जा रही हैं. अगर यह आंदोलन किसानों का है तो ये आवाज कौन उठा रहा है. मंत्री ने कहा कि यह आंदोलन पहले से पूरी तरह प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ऐसे आंदोलन पहले भी देखे हैं और अब भी देख रहे हैं और आगे भी देखेंगे. मंत्री ने कहा कि ऐसे आंदोलन की सरकार जरा भी परवाह नहीं करती हैं. यह आंदोलन शाहीन बाग पार्ट-2 है.