ETV Bharat / state

बहराइचः महाराजा सुहेलदेव प्रतिमा स्थल का मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण - सुहेलदेव प्रतिमा स्थल बनेगा पर्यटन स्थल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को महाराजा सुहेलदेव प्रतिमा स्थल का मंत्री अनिल राजभर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस स्थान को पर्यटन क्षेत्र बनाने का योगी सरकार ने निर्णय लिया है. इस मुद्दे पर सीएम योगी काफी गंभीर हैं.

etv bharat
अनिल राजभर
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:39 AM IST

बहराइचः उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री के साथ महानिदेशक पर्यटन रवि कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. चित्तौरा झील के निकट महाराजा सुहेलदेव से सम्बन्धित स्थलों के निरीक्षण के दौरान इस स्थान को पयर्टन क्षेत्र बनाने के विषय पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया.

अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस धरती को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने का निर्णय लिया है. इस धरती के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गम्भीर हैं. इस स्थान को पर्यटन के मानचित्र पर विकसित करने के लिए सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना तैयार की जा रही है. इसी उद्देश्य से पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि यहां विकास हो जाने से युवाओं को रोजगार मुहैय्या होगा.

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सौरभ गंगवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे व कैसरगंज के अरूण चन्द्र, तहसीलदार सदर राज कुमार बैथा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम सहित अन्य अधिकारी, राजा यशवेन्द्र विक्रम सिंह व अन्य मौजूद रहे. इसके उपरान्त मंत्री के निरीक्षण भवन पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, विधायक बलहा सरोज सोनकर सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्री से भेंट की.

बहराइचः उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री के साथ महानिदेशक पर्यटन रवि कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. चित्तौरा झील के निकट महाराजा सुहेलदेव से सम्बन्धित स्थलों के निरीक्षण के दौरान इस स्थान को पयर्टन क्षेत्र बनाने के विषय पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया.

अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस धरती को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने का निर्णय लिया है. इस धरती के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गम्भीर हैं. इस स्थान को पर्यटन के मानचित्र पर विकसित करने के लिए सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना तैयार की जा रही है. इसी उद्देश्य से पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि यहां विकास हो जाने से युवाओं को रोजगार मुहैय्या होगा.

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सौरभ गंगवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे व कैसरगंज के अरूण चन्द्र, तहसीलदार सदर राज कुमार बैथा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम सहित अन्य अधिकारी, राजा यशवेन्द्र विक्रम सिंह व अन्य मौजूद रहे. इसके उपरान्त मंत्री के निरीक्षण भवन पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, विधायक बलहा सरोज सोनकर सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्री से भेंट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.