ETV Bharat / state

बहराइच में एसपी ऑफिस के सामने लूट, लुटेरे फरार - बहराइच में लूट

यूपी के बहराइच जिले में बदमाशों ने एसपी ऑफिस के बगल ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बहराइच में एसपी ऑफिस के सामने लूट
बहराइच में एसपी ऑफिस के सामने लूट
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 1:08 PM IST

बहराइच: जिले में बेखौफ अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कभी भी और कहीं भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा देते हैं. शुक्रवार देर शाम एसपी आवास के बगल बाइक सवार लुटेरों ने किशोर पर हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया. चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर लुटेरे फरार हो गए.

जानिए पूरा मामला

जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास के बगल में रहने वाली श्रुति श्रीवास्तव का 17 वर्षीय पुत्र प्रखर श्रीवास्तव देर शाम फोन पर बात करते हुए पैदल घर जा रहा था. आवास से चंद कदम दूर पहुंचते ही अचानक बाइक सवार दो लुटेरों ने किशोर पर हमला कर उसका आईफोन लूट लिया.

किशोर के शोर मचाने पर लुटेरे एसपी आवास की तरफ से अस्पताल चौराहा की ओर भागने लगे. शोर शराबा सुनकर एसपी आवास के बाहर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने लुटेरों का वाहन से पीछा भी किया. लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग गए. घटना से पीड़ित परिवार दहशतजदा हैं. पीड़ित ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद करने की मांग की है. देहात कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बहराइच: जिले में बेखौफ अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कभी भी और कहीं भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा देते हैं. शुक्रवार देर शाम एसपी आवास के बगल बाइक सवार लुटेरों ने किशोर पर हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया. चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर लुटेरे फरार हो गए.

जानिए पूरा मामला

जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास के बगल में रहने वाली श्रुति श्रीवास्तव का 17 वर्षीय पुत्र प्रखर श्रीवास्तव देर शाम फोन पर बात करते हुए पैदल घर जा रहा था. आवास से चंद कदम दूर पहुंचते ही अचानक बाइक सवार दो लुटेरों ने किशोर पर हमला कर उसका आईफोन लूट लिया.

किशोर के शोर मचाने पर लुटेरे एसपी आवास की तरफ से अस्पताल चौराहा की ओर भागने लगे. शोर शराबा सुनकर एसपी आवास के बाहर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने लुटेरों का वाहन से पीछा भी किया. लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग गए. घटना से पीड़ित परिवार दहशतजदा हैं. पीड़ित ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद करने की मांग की है. देहात कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.