बहराइच: भारत-नेपाल सीमा के करीब कलकलवा तटबंध मार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव में एक तेंदुए की खबर से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस चौकी समतलिया और 42 वीं वाहिनी एसएसबी बीओपी चौकी समतलिया के पीछे दोपहर करीब 1 बजे तेंदुआ दिखाई दिया है. तभी से एसएसबी के जवान अलर्ट हैं. आसपास की बस्तियों में रहने वालों लोग दहशत में हैं.
बता दें कि तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर एसएसबी और पुलिस के जवान काफी देर मौजूद रहे. इस दौरान भारी भीड़ एकजुट हो गई, जिसे देखकर तेंदुआ नेपाली क्षेत्र में चला गया. समतलिया पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मौके का मुआयना किया जा रहा है. पता लगाया जा रहा है कि तेंदुआ किस तरफ से आया और कहां गया. जिस जगह तेंदुआ देखा गया वहां से अब्दुल्ला गंज जंगल की दूरी एक किलोमीटर है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी में तेंदुआ बच्चे के साथ दिखा
एसएसबी बीओपी चौकी समतलिया पर तैनात एक एसआई ने बताया कि तेंदुए को चौकी के पास गड्ढे में पानी पीते देखा गया है. उसके बाद जब ग्रामीणों और जवानों की चहलकदमी बढ़ी तो तेंदुआ बड़ी झाड़ियों के बीच से होते हुए चला गया है. फिलहाल वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और आसपास के लोगों को सचेत रहने के लिए बोला गया है. जैसे ही कही तेंदुआ दिखाई दे तत्काल सूचना देने के लिए भी ग्रामीणों को बोला गया है.
यह भी पढ़ें- बागपत में घर की दीवार पर बैठे तेंदुए का वीडियो वायरल, देखें