बहराइच: जनपद के नानपारा तहसील अन्तर्गत बलहा नानपारा वन रेंज के पाठक पुरवा में गुरुवार को गेहूं के खेत मे तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
वन उपनिरीक्षक सत्यजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को नानपारा रेंज के पाठक पुरवा के ग्रामीण सुबह खेत जाने के लिए निकले थे. तभी उन्होंने गेहूं के खेत में तेंदुए के शावक का शव देखा. जिसके बाद उन्होंने वन रेंज नानपारा को घटना की सूचना दी. कहा कि एसडीओ अशोक कुमार, वन दारोगा सत्यजीत, बीट प्राभारी रामानंद मिश्रा, वनकर्मी रंजीत सिंह, देवी शरण मौके पर पहुंचे और गेहूं के खेत से तेंदुए के शावक के शव को बरामद किया.
वन उपनिरीक्षक सत्यजीत सिंह ने आगे बताया कि शावक लगभग छह माह का है. 100 मीटर की दूरी पर तेंदुए के संघर्ष के निशान मिले है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वर्चस्व में तेंदुए शावक की मौत हुई है. कहा कि फिलहाल शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें- खेत में फसल देखने गए किसान को जंगली हाथियों ने घेरा, सूंड से पटककर पैरों से कुचल डाला