बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुर्तिहा रेंज के एक गांव में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने घर जा रहे एक युवक पर हमला कर दिया. युवक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई. सूचना पर वन दारोगा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सीएससी मोतीपुर में भर्ती कराया. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है.
युवक ने तेंदुए से 5 मिनट तक संघर्ष किया
कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में तेंदुओं के बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है. ताजा हमला मूर्तियां रेंज की ग्राम पंचायत सेमरी घटाई के निबिया पुरवा गांव का है. राजू नाम का युवक पर शुक्रवार देर शाम अपने घर लौट रहा था. तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. युवक ने तेंदुए से 5 मिनट तक संघर्ष किया. इस संघर्ष के दौरान युवक के शोर से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के पहुंच जाने के बाद तेंदुए ने युवक को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया.
हमले से ग्रामीण भयभीत
घटना की सूचना पर वन दारोगा इसरार अहमद के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया. तेंदुए के हमले से युवक के हाथ और चेहरे पर घाव के निशान हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक खतरे से बाहर है. वहीं तेंदुओं के बढ़ते हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं.
युवक को 10,000 रुपए की मिली आर्थिक मदद
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नबी हसन ने तेंदुए के हमले में घायल युवक को 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की बात कही है. वहीं डीएफओ जीपी सिंह ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. उन्होंने जंगल के किनारे से गुजरने वाले रास्तों पर समूह के साथ गुजरने और सतर्कता बरतने की बात कही है.