बहराइच: जिले में विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के मजरा बसऊ गांव में प्राथमिक विद्यालय के सामने खलिहान स्थित है, जिस पर ग्रामीणों ने फूस का मकान और टटिया लगा कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. विद्यालय के अध्यापकों की शिकायत के बाद रविवार को राजस्व कर्मी क्षेत्रीय कानूनगो सनाउल्लाह मलिक और लेखपाल के नेतृत्व में इस जमीने को अवैध कब्जे मुक्त कराया गया.
क्षेत्रीय कानूनगो सनाउल्लाह मलिक ने बताया कि विद्यालय के सामने गाटा संख्या 517 खलिहान की भूमि है. इसी गाटा संख्या में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण भी है. बाकी खलिहान की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लेने के कारण विद्यालय की बाउंड्री वॉल नहीं उठाई जा सकी, जिससे विद्यालय में बच्चों को और अध्यापकों को आने-जाने में काफी असुरक्षा महसूस होती थी. ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में खलिहान की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए शिकायत की थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है.