बहराइच: जिले में शनिवार की सुबह छोटे-बड़े चार पहिया वाहनों से 114 मजदूर लोग महाराष्ट्र से पहुंचे. बड़ी तादाद में मजदूरों के आने की सूचना पर एसडीएम की अगुवाई में पुलिस टीम ने उन्हें रोक लिया. यहां से एक वाहन चालक को क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं तीन बच्चियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. बाकी मजदूरों को पूछताछ के बाद शपथ पत्र भरवाकर छोड़ दिया गया.
जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट पुल पर लॉकडाउन को देखते हुए पुलिस ने चेक पोस्ट बना रखी है. इस पोस्ट पर शनिवार की सुबह छोड़े-बड़े वाहन पहुंच गए. इसमें करीब 114 मजदूर सवार थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग महाराष्ट्र के कई स्थानों से बचते बचाते हुए अपने घर गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती के लिए जा रहे थे.
जरवल रोड की पुलिस ने एक भारी माल वाहक वाहन के चालक को चौदह दिन क्वारंटाइन के लिए शेल्टर होम भेज दिया है. वहीं, तीन बच्चियों को स्क्रीनिंग के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा. इसकी जानकारी जरवल सीएचसी के अधीक्षक डॉ. निखिल ने दी.