बहराइच: कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान जरूरतमंद लोगों के पास तमाम लोगों के द्वारा राहत की हर सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसी क्रम में जनपद के न्यायालय में तैनात न्यायिक अधिकारी भी लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए कमर कस चुके हैं.
इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर गरीब तबके के लोगों तक सभी वस्तुओं को उपलब्ध करवा रहे हैं. अपर जिला जज की अगुवाई में निकले तमाम मजिस्ट्रेटों ने सैकड़ों लोगों को खाद्यान्न सामग्री के साथ साबुन, तेल, नमक, सब्जी और ब्रेड-बिस्किट इत्यादि सामग्री वितरित की.
अपर जिला जज सुरेश चंद्र और जैनेन्द्र कुमार पांडेय के निर्देशन में लगातार हर जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाने-पीने का हर सामान मुहैया करवाया जा रहा है. अपर जिला जज ने बताया कि इस लॉकडाउन के माहौल में तमाम लोग ऐसे हैं, जिनके पास खाने पीने से लेकर तमाम दिक्कतें उपलब्ध हो रही थी.
ऐसे जरूरतमंदों को जनपद न्यायालय के तमाम जजों के द्वारा राहत सामग्री वितरित किया गया है. यहीं नहीं राहत सामग्री वितरण के दौरान जजों ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की. साथ ही बताया गया कि इस भयानक बीमारी का कोई इलाज नहीं है. लिहाजा सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ताकि इस भयावह बीमारी को भगाया जा सके.